Chapter 02 Gol Worksheet Solutions
November 6, 2024Chapter 03 pahalee boond Worksheet Solutions
November 6, 2024Worksheet: पहली बूँद
बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
प्रश्न 1: पहली बूँद किस चीज़ पर आई?
(a) पेड़
(b) धरती
(c) पहाड़
प्रश्न 2: किसने अमृत-सी बूंद धरती पर गिराई?
(a) बादल
(b) सूर्य
(c) चाँद
प्रश्न 3: धरती की प्यास किसने बुझाई?
(a) सूरज
(b) जलधर
(c) चाँद
प्रश्न 4: बूढ़ी धरती किस रूप में बदलने लगी?
(a) हरी-भरी
(b) सूखी
(c) पीली
प्रश्न 5: आसमान में क्या उड़ रहा था?
(a) पक्षी
(b) बादल
(c) सागर
सही और गलत (True/False)
प्रश्न 1: पहली बूँद धरती पर आने से धरती में अंकुर फूट पड़ा।
प्रश्न 2: वसुंधरा की रोमावली-सी हरी बूँदें नहीं मुस्काई।
प्रश्न 3: आसमान में उड़ता सागर धरती को जगाने के लिए नगाड़े बजा रहा था।
प्रश्न 4: काली पुतली-से ये जलधर धरती की प्यास बुझाने आए।
प्रश्न 5: धरती बूढ़ी और पीली ही रही।
रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
प्रश्न 1: पहली बूँद धरती पर ______।
प्रश्न 2: धरती के सूखे अधरों पर _______ बूँद अमृत-सी आई।
प्रश्न 3: आसमान में उड़ता ______, लगा दबजदलयों के सवद्म पर।
प्रश्न 4: नीले नयनों-सा यह _______।
प्रश्न 5: बूढ़ी धरती शस्य-शामला बनने को ________।
रचनात्मक प्रश्न (Creative Questions)
प्रश्न 1: कविता के आधार पर, पहली बूँद आने से धरती में क्या परिवर्तन हुआ?
प्रश्न 2: कविता में ‘आसमान में उड़ता सागर’ किसे इंगित करता है?
प्रश्न 3: ‘धरती की प्यास बुझाई’ इस पंक्ति का अर्थ समझाइए।
प्रश्न 4: कविता में धरती को ‘बूढ़ी धरती’ क्यों कहा गया है?
प्रश्न 5: ‘काली पुतली-से ये जलधर’ किसे कहा गया है और क्यों?